छठे चरण का मतदान आज, 10 जिलों की 57 सीटों पर 676 उम्मीदवारों का होगा भाग्य का फैसला

112 views

#Lucknow#2022_Vidhansabha_Chunav#6_Phase_Polling#ADG_Prashant_Kumar#CM_Yogi

विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए बृहस्पतिवार को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 676 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। बृहस्पतिवार को जिन जिलों में चुनाव हो रहा है उसमें बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्घार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया शामिल हैं।छठे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस चरण में 851 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा भारी संख्या में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबिल व हेड कांस्टेबिल की ड्यूटी लगाई गई है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस चरण में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। इसमें गोरखपुर शहर, सिद्घार्थनगर की बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया नगर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह की सीट शामिल है। इसके अलावा 2962 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील माना गया है।

छठे चरण का मतदान आज, 10 जिलों की 57 सीटों पर 676 उम्मीदवारों का होगा भाग्य का फैसला.

You may also like

Vlogs Video

Commedy Video