DLF क्षेत्र मे महिला का शव मिलने से सनसनी | #isn7 #hindinews #latestnews #isn7tv #dlf

16357 views

आफताब अहमद
गाज़ियाबाद
जिला गाज़ियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 05.05.2022 को समय करीब 22:00 बजे सूचना प्राप्त हुई की थाना साहिबाबाद अंतर्गत मकान नंबर S 1 ब्लॉक A 31 डीएलएफ क्षेत्र में एक महिला श्रीमती संतोषी उम्र करीब 20 वर्ष पत्नी श्री संतोष कुमार का शव मिला मृतका के पति श्री संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि इस मकान में वह अपनी पत्नी और माताजी श्रीमती पद्मावती के साथ रहते हैं ऊपर के फ्लैट में विपिन तथा उसकी कुछ लेबर रहती हैं फ्लैट निर्माणाधीन है लेबर वाले अक्सर पानी आदि लेने मेरे घर पर आते रहते थे मेरी माँ ने बताया कि कुछ लेबर के लोग मेरे घर में पानी लेने के बहाने आए थे उन्होंने मेरी मां को बालकनी में धक्का देकर बाहर कर दिया और अंदर से कुंडी लगा ली मेरा शक है कि उनके द्वारा ही उनकी पत्नी का किसी तार से गला दबाकर हत्या कर दी है घर के अंदर की अलमारी को खोलकर लॉकर को तोड़ा गया जिसमें से कुछ ज्वेलरी और पैसा आदि वह लोग अपने साथ ले गए इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अभियुक्तों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर अधीनस्थों को निर्देशित किया

DLF क्षेत्र मे महिला का शव मिलने से सनसनी | #isn7 #hindinews #latestnews #isn7tv #dlf.

You may also like

Vlogs Video

Commedy Video