विधायक Sudesh Mahto ने किया जयश्री हेल्थ सेंटर का उद्घाटन।।

16275 views

पुर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक सुदेश कुमार महतो ने रविवार को रांची पुरुलिया रोड सिल्ली स्टेडियम के समीप स्थित जयश्री हेल्थ सेंटर नामक निजी हेल्थ सेंटर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपना हेल्थ चेकअप भी कराया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हेल्थ सेंटर के खुल जाने से स्थानीय लोगों को अपने ही क्षेत्र मे समय पर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी। अस्पताल के संचालक सह चिकित्सक डॉ प्रकाश महतो ने कहा कि एक ही छत के अंदर सभी रोगों के डॉक्टर व्यवस्था की गई है। सेंटर में मरीजों को इलाज के लिए चार बेडों की व्यवस्था है । जहां सर्जन अखिलेश कुमार सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ सपन कुमार के द्वारा लोगों का इलाज की जाएगी। संचालक के पिता आनंद महतो ने विधायक एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुरी ओपी के एस आई सौरभ कुमार, श्रीपद महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, अजित महतो, नागेश्वर महतो, सुमन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनंत कुमार महतो, निरज कुमार सिंह, कौशल किशोर, राजकुमार महतो, राहुल कुमार महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विधायक Sudesh Mahto ने किया जयश्री हेल्थ सेंटर का उद्घाटन।।.

You may also like

News Video

Commedy Video