दिल्ली में नगर निगम स्कूल पर बड़ा खुलासा, Janta Vihar Mukundpur School, #aa_news #delhischool

206 views

दिल्ली और दूसरे राज्यों में भी आम आदमी पार्टी के नेता दूसरी पार्टियों द्वारा शासित सरकारी स्कूलों में दौरा कर रहे हैं
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के स्कूलों में भाजपा दौरा करके कमियां बता रही है, ऐसे में स्कूलों के आपस में दौरे करने का सिलसिला जारी

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने किया मनोज तिवारी द्वारा लोकार्पण किए निगम स्कूल का दौरा

स्कूल का लोकार्पण तो किया लेकिन लोगों को स्कूल अभी तक भी अर्पण नहीं किया गया।

कैसे पढ़ेंगे निगम स्कूल में बच्चे पानी की टोंटी नहीं, बिजली की वायर रही, टॉयलेट के सीटें नहीं, खिड़कियां दरवाजे, पंखे, बिजली कुछ भी नहीं और सांसद महोदय कर गए थे चुनावी लोकार्पण

यह स्कूल दिल्ली में सांसद मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में स्थित है। यह है जनता विहार कॉलोनी का नगर निगम स्कूल।
इसी वर्ष दिल्ली में नगर निगम चुनाव ने जब आहट दी थी तो चुनावी शिलान्यास भी शुरू कर दिए गए थे।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के जनता विहार स्थित एक स्कूल का लोकार्पण करने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी, मेयर राजा इकबाल सिंह, स्थाई समिति अध्यक्ष जोगीराम जैन, छैल बिहारी गोस्वामी , मोहन गोयल, अजय महावर MLA, स्थानीय पार्षद कल्पना झा समेत बड़ा अमला भाजपा का यहां पर पहुंचा था और 21 फरवरी 2022 को आधे अधूरे स्कूल का ही लोकार्पण कर दिया गया ।
स्कूल की दीवारों का प्लास्टर झड़ रहा है, दीवारों में दरारें आ गई, पत्थर टूट रहे हैं लेकिन कर दिया लोकार्पण। अभी स्कूल में बच्चों का पढ़ना खतरे से खाली भी नहीं होगा क्योंकि स्कूल का ढांचा तो बनकर तैयार हो गया लेकिन बाकी काम पूरे नही। उससे पहले ही स्कूल ने टूटना और जर्जर होना शुरू कर दिया है और यहां हादसा तक हो सकता है।
मनोज तिवारी जब दिल्ली सरकार के स्कूलों का विजिट करके कमियां ढूंढ रहे हैं इस पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जनता विहार के स्कूल में पहुंचे और मनोज तिवारी द्वारा लोकार्पण किए गए स्कूल को जनता को दिखाया और कहा कि मनोज तिवारी को पहले अपने इन निगम स्कूलों को व्यवस्थित करना चाहिए और उसके बाद दिल्ली सरकार के स्कूलों में विजिट करनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी के बुराड़ी विधानसभा में किसान मोर्चा के स.

You may also like

Vlogs Video

Commedy Video