तालाब नहीं साहब ये अस्पताल है www.newsoneindia.com

116 views

Sulg- जरा गौर से देखिए यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिखा हुआ है।

रिपोर्ट-

Anchor- तालाब नहीं यह सरकारी अस्पताल है जो कि आपको तालाब दिखाई पड़ रहा है ताजा मामला सीतापुर जनपद के सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर हल्की सी बारिश होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल तालाब में बदल गया जहां पर मरीजों को जाने आने पर तालाब की तरह तैर के जाना होता है यह सच्चाई तब सामने आई जब हल्की सी बारिश हुई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली तालाब की तरह दिखाई पड़ने लगा जहां पर मरीजों को ले जाने के लिए स्ट्रेचर या नाव की जरूरत पड़ सकती है नगरपालिका की लचर कार्यशैली दूर से नजर आ रही है कि किस तरह से पानी की निकासी ना होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालाब रूपी बन गया और उसी में सारा पानी समा गया जिससे मरीजों को उनके तीमारदारों को आने जाने में कठिनाई झेलना पड़ता है। और गंदा दूषित पानी मैं तैर कर निकलना पड़ता है पानी के निकासी ना होने के कारण यह दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

तालाब नहीं साहब ये अस्पताल है www.newsoneindia.com.

You may also like

Vlogs Video

Commedy Video