#Kasganj#Mad_Dog#Kasganj_News#Shoron_Shukar_Kshetra
कासगंज जनपद के तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में आवारा पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला जिसने बच्चे बूढ़े जवान सहित 2 दर्जन लोगों को काटा। वहीं सोरों सीएचसी पर कुत्ता के काटने से लोगों की भीड़ लग गई है।आपको बतादें कि पूरा मामला कासगंज जनपद के सोरों शूकर क्षेत्र का है जहां एक आवारा पागल कुत्ता ने सोरों नगर के मोहल्ला बदरिया, चक्रतीर्थ, अनाज मंडी सहित आधा दर्जन मोहल्लों में बच्चे बूढ़े बुजुर्गों को काटकर अपना शिकार बनाया। घायल लोग उपचार के लिए सोरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच रहे है। वही इस घटना से सोरों शूकर क्षेत्र के लोग दहशत में हैं क्योंकि सैकड़ों की संख्या में रोजाना बाहर से तीर्थयात्री भी सोरों शूकर क्षेत्र में आते हैं और यह आवारा पागल कुत्ता जो कि सफेद और काले रंग का बताया जा रहा है। पूरे नगर में घूम रहा है लोगों को डर है कहीं और लोगों को अपना शिकार न बना ले इसलिए जल्द से जल्द इस को नगर पालिका और जिला प्रशासन पकड़वाने की कार्यवाही करें।
Kasganj : पागल कुत्ते का आतंक,बच्चे बुजुर्ग सहित 2 दर्जन को बनाया शिकार.