ईचागढ़ के डैम प्रभावित विस्थापितों में Ajsu नेता हरेलाल महतो ने बांटी राहत सामग्री।। Exclusive

156 views

ईचागढ़ के डैम प्रभावित विस्थापितों में हरेलाल महतो ने बांटी राहत सामग्री

चांडिल/ ईचागढ़/ सरायकेला। चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण ईचागढ़ प्रखंड के दर्जनभर गांव जलमग्न होने की जानकारी के बाद आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने प्रभावित विस्थापितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। नाव पर बैठकर हरेलाल महतो ने ईचागढ़, कालीचामदा, बाबू चामदा, उदल आदि गांवों में जाकर विस्थापितों से मुलाकात की। वहीं, विस्थापितों के बीच चूड़ा, गुड़, मुड़ी, बिस्किट, पानी इत्यादि वितरण किया। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि बगैर पूर्व सूचना के डैम का जलस्तर अचानक बढ़ा देना, अमानवीय व्यवहार है। जलस्तर बढ़ाने से पहले विस्थापित गांवों में सूचना देनी चाहिए था। हरेलाल महतो ने कहा कि जब विस्थापितों को उनका हक अधिकार मिला ही नहीं है तो फिर उनके घरों को डुबाना कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने कहा विस्थापितों की ओर से जो भी निर्णय होगा, उसका आजसू पार्टी समर्थन करेगी। यदि विस्थापित आंदोलन करना चाहते हैं तो उस आंदोलन को आजसू पार्टी का पूर्ण समर्थन रहेगा।

ईचागढ़ के डैम प्रभावित विस्थापितों में Ajsu नेता हरेलाल महतो ने बांटी राहत सामग्री।। Exclusive.

You may also like

News Video

Vlogs Video